कंडेरा जाते हुए रालोद सुप्रीम चौ जयंत सिंह का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

कंडेरा जाते हुए रालोद सुप्रीम चौ जयंत सिंह का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत | कंडेरा में आयोजित वालीबॉल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आए रालोद सुप्रीम चौ जयंत चौधरी का दिल्ली सहारनपुर अड्डे पर रालोद कार्यकर्ताओ ने सुरेश मलिक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया | 

इस अवसर पर जयवीर तोमर राजू तोमर सिरसली मा सुरेश राणा अक्षय मलिक मनोज तोमर मुनेश वरवाला चन्द्रपाल नीटा पहलवान अशोक खोखर बारु कुलवीर राठी विकास मलिक नरेश तोमर नरेन्द्र सिंह नितिन पंवार कृष्णपाल विशू तोमर पप्पू पहलवान अंकित राणा देवेन्द्र तोमर श्यामसिह सोनू आदि ने जोरदार नारेबाजी करते हुए अपने प्रिय नेता का 

माल्यार्पण कर स्वागत किया |

वरिष्ठ रालोद नेता अरुण तोमर बॉर्बी के नेतृत्व में पीएन शर्मा पार्क पर पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं ने रालोद सुप्रीम जयंत चौधरी का हार्दिक स्वागत करते हुए माल्यार्पण किया और जोरदार नारेबाजी की | इस दौरान सडक पर बहुत देर तक जाम की सी स्थिति बनी रही |