ट्रक व केंटर की टक्कर, एक की मौत, एक घायल
संवाददाता सीआर यादव
अमीनगर सराय।बागपत-मेरठ-सोनीपत हाइवे पर शुक्रवार दोपहर सिंघावली अहीर पुलिया के पास ट्रक व केंटर की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें केंटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया।
शुक्रवार दोपहर को सिंघावली अहीर पुलिया पर ट्रक केंटर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। सड़क दुर्घटना में केंटर चालक मोदीनगर निवासी 34 वर्षीय धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक डौला गांव निवासी सोनू बुरी तरह घायल हो गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने धर्मेंद्र के शव को बड़ी मशक्कत के बाद केंटर से निकाला तथा घायल सोनू को उपचार के लिए भेजा। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आमने-सामने की टक्कर में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सड़क दुर्घटना से हाइवे पर जाम लग गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को हाइवे से हटवाया।