एक वर्ग विशेष पर टिप्पणी व शौचालय की दीवार पर स्लोगन लिखना कुछ लोगों को पड़ा महंगा
ब्यूरो रमेश बाजपेई
जगतपुर रायबरेली। थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो लोगों को उस समय महगा पड़ गया जब एक वर्ग विशेष पर जातिगत टिप्पणी करने व शौचालय की दीवार पर स्लोगन लिखकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। जानकारी होते ही पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को समझते हुए संबंधित लोगों के ऊपर त्वरित कार्रवाई की है। वही अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जगतपुर के ग्राम दहीखोर में सोशल मीडिया के माध्यम से व ग्राम वासियों के माध्यम से एक मामला संज्ञान में आया। गांव के निवासी डॉक्टर कुरेखा व वीरेंद्र यादव ने अपने घर के शौचालय की दीवार पर स्लोगन लिखे जिससे सामाजिक सद्भाव को चोट पहुंचती हो। पुलिस को जानकारी होते ही जगतपुर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। तथा प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए उन लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामला पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।