जिलाधिकारी के निर्देशन में खाद्य एवं पेय पदार्थो में मिलावट की रोकथाम हेतु विशेष अभियान

जिलाधिकारी के निर्देशन में खाद्य एवं पेय पदार्थो में मिलावट की रोकथाम हेतु विशेष अभियान

••मिठाइयों में मिलावट करने वालों की खाद्य सुरक्षा विभाग व संबंधित एसडीएम को दें तत्काल सूचना

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।धिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार रक्षाबंधन पर्व के दृष्टिगत जनपद में खाद्य एवं पेय पदार्थो में मिलावट पर रोकथाम के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा विशेष अभियान के अंतर्गत आज सहायक खाध आयुक्त मानवेंद्र सिंह के पर्यवेक्षण में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर जांच सैंपल के नमूने भरे गए । 

स्पेशल स्वीट्स राष्ट्र वंदना चौक से घेवर, शिव स्वीट्स राष्ट्र वंदना चौक - बर्फ़ी, लब्बू डब्बू ढाबा राष्ट्र वंदना चौक- पनीर,दयालु रेस्टोरेंट, किशनपुर बराल- बूंदी लड्डू, ⁠जय भगवान स्वीट कॉर्नर किशनपुर बराल -बेसन लड्डू, रोहित स्वीट्स बड़ौत - बर्फी आदि के सैंपल भर के जांज के लिए भेजा गया है । 

बताया कि,नमूना रिपोर्ट आने के बाद मिलावटखोरी करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी के सख्त निर्देश है कि, कोई प्रतिष्ठान मिलावटी मिठाई जनपद में ना बिक्री करें ।रक्षाबंधन के पर्व पर मिलावटियों पर पैनी नजर रखी जाए । खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम बृहद् स्तर पर कार्यवाही करें। इस अवसर पर मानवेंद्र सिंह सहायक आयुक्त खाद्य ,राजेश कुमार ,मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, यज्ञ दत्त आर्य,अंकिता श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामिल रहे।