धनोरा टीकरी में बुखार व डेंगू के 70 मरीज, एक की मौत, घबराहट में लोगों ने त्वरित शिविर की मांग को मुख्यमंत्री पोर्टल पर भेजा ज्ञापन

धनोरा टीकरी में बुखार व डेंगू के 70 मरीज, एक की मौत, घबराहट में लोगों ने त्वरित शिविर की मांग को मुख्यमंत्री पोर्टल पर भेजा ज्ञापन

संवाददाता राहुल राणा

 दोघट | क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप फिर बढा | एक और युवक की मौत | एक गाँव के 70 लोगों के बुखार, डेंगू से ग्रस्त होने पर आसपास के शहरों में इलाज के लिए जाने की मजबूरी |ग्रामीणों ने लगातार चिकित्सा शिविर लगाए जाने की मांग की | स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही व अनदेखी का आरोप मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत |

ग्राम धनोरा टीकरी में डेंगू से 28 वर्षीय मोहित पुत्र मुकेश की मृत्यु हो गई, वह पिछले 1 सप्ताह से बुखार से पीड़ित था | वहीं गाँव में इस समय 70 मरीज बुखार से पीड़ित हैं, जिनमें से कुछ का इलाज गांव में चल रहा है तथा कुछ मेरठ मुजफ्फरनगर बड़ौत दिल्ली व नोएडा के हॉस्पिटल में भर्ती हैं |

 इस समय रुचि मुन्नी मनोज राहुल सार्थक योगेंद्र ओमकारी रितु माही शगुन विशु वंश देव आदि बुखार से पीड़ित लोगों का इलाज इधर उधर चल रहा है | गांव के जगपाल सिंह आर्य नरेंद्र आर्य मिंटू आदि ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत दर्ज कराई है ,क्योंकि ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग बागपत के अधिकारियों को अवगत कराए जाने के बावजूद ,स्वास्थ्य विभाग मौन है |

ग्रामीणों का आरोप है कि,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिनोली के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर अमित कुमार को कई बार फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन भी उठाना मुनासिब नहीं समझा ,जिससे खिन्न होकर जगपाल आर्य नरेंद्र आर्य मिंटू अमित वेदवान मनोज वेदवान आदि ने जिला प्रशासन व मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाने की मांग की |