नन्हे मुन्नों के हाथों हुआ चैयरमेन मांगेराम यादव की पुस्तक का विमोचन

संवाददाता सीआर यादव
अमीनगर सराय। क़स्बा सराय में शुक्रवार दोपहर टंकी परिसर में चैयरमेन द्वारा लिखी पुस्तक का डेढ़ वर्षीया मासूम बिटिया के हाथों विमोचन कराया गया। इस अवसर पर सैकड़ों बच्चे मौजूद रहे और खूब तालियां बजाई।
शुक्रवार की दोपहर नगर स्थित टंकी परिसर में कस्बे के चैयरमेन द्वारा लिखित पुस्तक "विकासोन्मुख् धर्म नगरी" भाग 1 का एक डेढ़ वर्षीया बालिका अनिष्का ने विमोचन किया। पुस्तक में कस्बे के विकास से जुड़ी बाते बताई गई हैं। वहीं इस कार्यक्रम मे 251 बालिकाओं ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर माही,रानी,यशिका,अर्शी, उर्फी,ममता, सुनैना,राधिका, कोमल, कुटकुट, सौम्या, नफीसा आदि सैकड़ों बच्चियों को पुस्तक भी वितरित की गई । कार्यक्रम के बाद बच्चियों को मिठाइयां भी वितरित की गई।