शान्ती नगर परिवार द्वारा प्रथम बाल कन्या भोज का किया आयोजन
रमेश बाजपेई
महराजगंज रायबरेली।नवरात्रि के चतुर्थ दिवस कस्बे के शांती नगर में आयोजित कन्या एवं बाल भोज में आई कन्याओं एवं बच्चों का पैर धुला भक्ति भाव से खीर पूड़ी का प्रसाद ग्रहण कराया गया। इस दौरान जय माता दीं के जयकारे से कस्बा गुंजायमान रहा।बताते चले की रविवार की सुबह शांती नगर के हलवाई टोला स्थित मंदिर प्रांगण में भक्तों द्वारा कन्या एवं बाल भोज का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत सभासद ऊषा त्रिपाठी एवं समाजसेवी नंदकुमार (बब्बू)वर्मा द्वारा माँ जसवंत्री देवी एवं दानेश्वर बाबा कों भोग लगा कर की गयी। मौके पर सपत्नी अमित त्रिपाठी द्वारा कन्याओं का पैर धुला कस्बे के वरिष्ठ समाजसेवी जयकरन साहू द्वारा दक्षिणा तो वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष सुधा अवस्थी, रमाशंकर हलवाई द्वारा खीर-पूड़ी, फ्रूटी आदि का प्रसाद वितरित कराया गया। कार्यक्रम में अमन हलवाई,लकी चौरसिया,अजय वैश्य, विनय श्रीवास्तव, सचिन त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र साहू,शिल्पी साहू,गीता चौरसिया, पूजा त्रिपाठी द्वारा कन्याओं कों माता की चुन्दरी भेंट कर रोली कुमकुम लगाया गया। कार्यक्रम कों सफल बनाने में बड़ी संख्या में महिलाओं नें सहयोग प्रदान किया। मौके पर सरदार फतेह सिंह, सुधीर साहू, प्रेस क्लब संयोजक सुशील पांडेय, अमित सिंह, पवन साहू,श्यामलाल वैश्य, रहमत अली, पप्पू हलवाई,बबलू हलवाई,नितिन त्रिपाठी, रामसुमेर, त्रिलोचन, रामचंद्र वैश्य,पुन्नी महाराज, रामजी श्रीवास्तव, मुकेश मोदनवाल,विजय हलवाई,नवनीत त्रिपाठी, अनिल जायसवाल, कमलेश सभासद, धर्मेंद्र सभासद, सेबू, सोनू खान सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।