निशुल्क बटंने वालीआयरन की गोलियां दवाइयां भारी संख्या में मिली नहर में। 

निशुल्क बटंने वालीआयरन की गोलियां दवाइयां भारी संख्या में मिली नहर में। 

जिम्मेदार सरकार को बदनाम करने की रच रहे साजिश 

बछरावां रायबरेली। स्थानीय कस्बे के छोटी नहर मे भारी संख्या में आयरन की गोलियां मिलने से क्षेत्र में चर्चा का विषय।

जानकारी के अनुसार गत दिवस बुधवार को पूरे क्षेत्र में एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जहां कस्बे स्थित नहर के अंदर भारी मात्रा में आयरन की गोलियां पड़ी हुई है जिनकी एक्सपायरी तिथि जनवरी 2023 तथा कुछ मे 2025 तिथि अंकित है जानकारी होते ही उस स्थल पर देखने वाले लोगों का तांता लग गया। जानकारों के अनुसार यह दवाएं सरकारी अस्पताल में प्रसूताओं को वितरित करने के लिए सरकार द्वारा भेजी जाती है। और जिस अस्पताल में यह दवाएं जाती हैं वहां की आशा बहुएं, एएनएम तथा महिला हेल्प वर्कर अपने-अपने क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोलियां मुक्त वितरित करती हैं।अब सवाल उठता है कि लाखों रुपये की यह गोलियां कहां से आई किसके द्वारा नहर में फेंकी गई इनका वितरण महिलाओं को क्यों नहीं कराया गया। लोगों का कहना है कि अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते इनका वितरण नहीं किया गया। फंसने के डर से यह दवाइयां आनन-फानन में नहर मे फेक दी गई हैं। ताकि जांच में किसी प्रकार की कोई आंच ना आए। क्षेत्रीय लोगों का कहना है सरकार के द्वारा भेजी गई निशुल्क बांटने वाली दवाइयों को फेंकने वाले कर्मचारियों पर क्या कार्यवाही होगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा। फिलहाल बछरावां का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किसी न किसी कारण से हमेशा चर्चा में बना रहता है।