मंदिर से चोरों ने उड़ाए 50 किलो के घंटे,नहीं रहा भगवान का डर पुलिस छानबीन में जुटी।
बछरावां रायबरेली l चोरों को भी नहीं रहा अवघड दानी भगवान शिव का डर l बीती रात थाना क्षेत्र के अंतर्गत शेखपुर समोधा ग्राम सभा मजरे खालेगांव में स्थित सैकड़ों वर्षो से भक्तों की आस्था का केंद्र बिंदु झारखंडे स्वर मंदिर एक बार फिर चोरों का शिकार बन गया l बताया जा रहा है कि मंदिर में टांगे करीब 50 किलो के घंटे चोर ले उड़ेl सुबह जब मंदिर में पूजा करने वाले भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ तो मंदिर से घंटे गायब मिले l मंदिर के पुजारी रामआसरे बाबा द्वारा तत्काल घटना की जानकारी 112 पर फोन करके दी गईl मौके पर पहुंची 112 की पीआरवी 1735 ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दीl इस मौके पर अधिक जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी रामआसरे बाबा ने बताया कि मंदिर में टांगे करीब 50 किलो के घंटे बीती रात चोरी हो गए हैंl साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि करीब 6 महीने पहले एक घटना हुई थी जिसमें स्थानीय लोगों द्वारा मौके पर चोर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया था l और बीती रात फिर उसी तरह की पुनरावृत्ति हो गई। इसी कड़ी में स्थानीय निवासी डॉ० लक्ष्मीकांत मिश्रा ने बताया कि जब से इस मंदिर प्रांगण में दो बाबाओं की हत्या हुई हैl तब से यहां आए दिन घंटा चोरी सहित अन्य घटनाएं घटित हुआ करती हैl कई बार चोर मौके पर पकड़े भी गए परंतु चोरी के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई खुलासा नहीं हुआl मंदिर में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है l ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द आए दिन मंदिर में हो रहे घंटा चोरी का खुलासा करने की मांग की हैं l अब देखना होगा कि पुलिस कितनी जल्दी चोरी का खुलासा कर पाती है या हमेशा की तरह खानापूर्ति कर इतिश्री कर लेती है।