न्याय के लिए पीड़ित पहुंचे जिला अधिकारी कार्यालय, धोखाधडी कर फर्जी जमीन बैनामा कराने का लगाया आरोप।

न्याय के लिए पीड़ित पहुंचे जिला अधिकारी कार्यालय, धोखाधडी कर फर्जी जमीन बैनामा कराने का लगाया आरोप।

उपजिलाधिकारी ने उचित जांच कराकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की कही बात


रायबरेली। मामला रायबरेली के ग्राम गढ़ी खास रामपुर अखिलेश पुरम थाना मिलएरिया का है जहां दबंगों के द्वारा जय राम उर्फ जयराजा बन कर अखिलेश पुरम रामपुर परगना तहसील सदर जिला रायबरेली गाटा संख्या 298 350 301 357 358 का बैनामा विपक्षी दलों ने एक राय होकर 7 दिसंबर 2021 को धोखाधड़ी करके करा लिया जबकि पीड़ित परिवार ने बताया उनकी माता का नाम जयराजा है, और उनको गुजरे हुए लगभग 18 साल बीत गए। बल्कि जमीन जय राजा मृतिका का नाम खारिज करके श्रीपाल के नाम गाटा संख्या आदेश 28 नवंबर 2001 को पारित हुआ था जहां विपक्षी गणों ने धोखाधड़ी एवं नाम का प्रयोग कर जय राजा बनकर जमीन का बैनामा करा लिया जबकि जय राजा एक महिला थी, जिसे दबंग विपक्षी दलों ने उसका नाम जय राम दिया और धोखाधड़ी करके जमीन का बैनामा अपने नाम करा लिया और उस मृतक महिला की कागज व अन्य दस्तावेज लेकर विपक्षी गढ़ फरार हो गए जहां पीड़ित परिवार जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा जहां जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जांच के लिए सदर एसडीएम को कहा जहां सदर एसडीएम शिखा संखवार ने जमीन की फर्जी बैनामा की जांच का कर पीड़ित परिवार को उचित न्याय दिलाने की बात कही है।