मिनी बाइपास में कट मिलने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
कट न मिलने से ग्रामीणों को करना पड रहा परेशानियों का सामना
एनएचआई के प्रोजेक्ट मैनेजर ने ग्रामीणों को दिया कार्रवाई का आश्वासन
शामली। सिलावर मिनी बाईपास पर कट न मिलने से उत्तेजित ग्रामीणों ने मंगलवार को दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि एनएचआई ने कट बंद कर दिया है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जनकारी के अनुसार मंगलवार को सैंकडों की संख्या में ग्रामीणों ने सिलावर मिनी बाइपास में कट न मिलने पर दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर एकत्र होकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि एनएचआई ने कट को बंद कर दिया है जिसके कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर समस्या के समाधान की गुहार लगायी थी, डीएम ने एनएचआई को कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे लेकिन दो माह बीत जाने के बावजूद भी एनएचआई की तरफ से कट नहीं खोला गया जिसके विरोध में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। ग्रामीणों का कहना है कि सिलावर बाइपास से नया कलेक्ट्रेट, पुलिस आफिस, जिला पंचायत आफिस, बेसिक शिक्षा विभाग आफिस, आरटीओ कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय व दर्जनों गांवों को जाने के लिए यही एक रास्ता है जिसका कट खुलवाने के लिए ग्रामीण मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे एनएचआई के प्रोजेक्ट मैनेजर शिवराज सिंह ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत करते हुए कट खुलवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर वीरसिंह, कमलराज, योगेन्द्र, पिंटू, विनय मदन, बेगराज, विनोद, नरेन्द्र, धीर सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।