कस्बे में देहात क्षेत्र मे लोकसभा चुनाव 2024 सकुशल हुआ संपन्न।
पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए पुख्ता इंतजाम।
जानसठ। कस्बे व देहात क्षेत्र में लोकसभा चुनाव 2024 कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल सम्पन्न, कराया गया मतदान केन्द्रो का ए डी जी मेरठ जोन ने निरीक्षण किया तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान सुबह 7:00 शुरू होकर शाम 6 बजे तक हुआ वही नगर व देहात क्षेत्रों में कुछ मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या कम नजर आई तो वही कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइन लगी रही जहां वोटर अपने मत का प्रयोग करने के लिए लंबे-लंबी लाइनों में लगकर इंतजार करते नजर आए देखा जाए तो मुस्लिम महिलाएं व पुरुष वोटर मतदान को लेकर बेहद जागरूक देखें गये वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से मतदान केदो पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे मतदान केदो के मुख्य द्वार पर पुलिस के जवान मतदान करने वाले मतदाओ की तलाशी करने के बाद ही मतदाता को वोट डालने के लिए अन्दर जाने दिया गया। इस दौरान ए डी जी मेरठ जोन ध्रुव कांत ठाकुर ने जानसठ ब्लाक व डीएवी इंटर कालेज में बने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि मतदान केन्द्र के अंदर कोई भी व्यक्ति मोबाइल फ़ोन न ले जाये, मतदान केन्द्र के आसपास भीड़ एकत्रित नही होंने दी जाए । वहीं कोतवाली प्रभारी सहायक पुलिस अधीक्षक विनायक भोसले चुनाव के दौरान लगातार मतदान केंद्रों पर भ्रमणशील रहकर क्षेत्र में सभी बुथो पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी नजर बनाए हुए नजर आए।