नगर पंचायत के लाखों रुपए का बनाया गया शौचालय की स्तिथि बहुत खराब
शादाब चौहान निजी संवाददाता
गढ़ीपुख़्ता
---- नगर पंचायत में लाखो रूपये की लागत से बनाया गया शोचालय बदहाल स्थिति में पहुंच गया है। हालत यह है की शोचालय के बाहर भी गंदगी के ढेर लगे हुए है। शोचालय की बदहाली के कारण लोग इनका उपयोग नही कर पा रहे है और आने जाने वाले राहगीरों को भी बदबू के कारण परेशानिया उठानी पड़ रही है।
भारत सरकार जहा स्वच्छ व शौच मुक्त बनाने के लिए हर नगर से लेकर ग्रामीण इलाको तक स्वच्छ भारत मिशन के तहत अभियान चलाया जा रहा है। वही कस्बा गढ़ी पुख्ता में सर्व हितकारी कन्या इन्टर कॉलेज के पास जनता के लिए बना सार्वजानिक शौचालय अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा हैं। सार्वजनिक शोचालय की सफाई व्यवस्था बेपटरी पर है। सार्वजनिक ‘इज्जत घर’ में इतनी गंदगी है कि जरूरतमंद हाथ में लोटा लटकाकर खुले में शौच जाने की राह पकड़े रहते हैं। इतना ही नही शौचालयों के समीप लगे गंदगी के अम्बार बताते हैं कि महीनों से इसकी सफाई नहीं हुई है। गढ़ी पुख्ता कस्बे के मौहल्लो से सुबह-शाम जो कचरा निकलता है, उसे नगर पंचायत अपने स्थल तक न ले जाकर सार्वजानिक शौचालय के पास लेजाकर ठिकाने लगा दिया जाता है। वही स्कूल में आने जाने वाले बच्चो सहित इस बदबू के कारण सड़क से लोगों का निकलना बड़ा दूभर होता जा रहा है। जिस उद्देश्य से कस्बे में शौचालय बनाए गये थे वह पूरा होता नही दिखाई दे रहा है। जनता को बड़े-बड़े बैनर लगाकर सफाई व्यवस्था का संदेश देने वाली नगर पंचायत शिकायतों के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। पिछले वर्ष भी उप जिला अधिकारी ने बदहाल शौचालयों को देखकर नगर पंचायत को फटकार लगाई थी।
इस संबंध में गढ़ी पुख़्ता नगर पंचायत ईओ अनामिका सिंह का ट्रांसफर होने की वजह से कोई जानकारी नहीं होने की बात कही।