नलकूपों पर मीटर का विरोध जारी, तीन गाँव के किसानों ने फिर उतारे, डौला बिजलीघर पर डाले

नलकूपों पर मीटर का विरोध जारी, तीन गाँव के किसानों ने फिर उतारे, डौला बिजलीघर पर डाले

संवाददाता सीआर यादव

अमींनगर सराय। ऊर्जा निगम द्वारा किसानों के नलकूपो पर मीटर लगाये जाने का विरोध क्षेत्र में लगातार जारी | ग्वालीखेड़ा सहित कई गावों के किसानों ने मीटर उखाड़कर डौला बिजली घर में डाले। वहीं किसानों का कहना है कि, किसी भी कीमत पर मीटर बर्दाश्त नहींं करेंगे, भले ही इसके लिए आंदोलन भी करना पड़े। इस दौरान डौला बिजलीघर से संबंधित तीन गावों के करीब 30 किसान, जिनमें फतहपुर, बिलोचपुरा व गवालीखेड़ा के किसान शामिल रहे।  

किसानों ने भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में नलकूपो पर जबरन लगाए गए विद्युत मीटरों को उखाड़कर डौला बिजलीघर पर डाल दिया | इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि ,किसानों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहींं किया जाएगा,किसानों के नलकूपों पर जबरन लगाए जा रहे, मीटरों को नहींं लगने दिया जाएगा ,चाहे इसके लिए आंदोलन करना पड़े। तीनों गावो के किसानों ने संघ के नेतृत्व में आंदोलन की चेतावनी दी। 

इस मौके पर बबलू , सोनू, प्रदीप, राकेश,पुनिया,, मनोज, प्रदीप, दीपक, अरविन्द, राहुल, शशांक त्यागी जिला मंत्री मौजूद रहे।