9 माह से चक्कर काटते परेशान नहीं मिली जेसीबी व ट्रैक्टर ट्रॉली ,एसपी के आदेश पर एफआईआर के बाद भी निराशा

9 माह से चक्कर काटते परेशान नहीं मिली जेसीबी व ट्रैक्टर ट्रॉली ,एसपी के आदेश पर एफआईआर के बाद भी निराशा

पीड़ित व्यवसायी ने थाने पर आकर आत्महत्या करने की बात कही

संवाददाता अजय कुमार

बालैनी | सहारनपुर जिले के गांव गठेड़ा का रहने वाला बिलाल पुत्र याकूब दत्तनगर रोड पर भूषण जैन के भट्टे पर अपनी जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी का कार्य करता था | भट्टे मालिक से पीड़ित ने मजदूरी का पैसा मांगा ,तो भट्टे मालिक ने पीड़ित के साथ मारपीट करते हुए और अपने दबंग लोगों के साथ मिलकर जेसीबी व ट्रैक्टर ट्रॉली पीड़ित से छीन लिए जाने का आरोप लगाते हुए थाना बालैनी को सूचना दी थी, लेकिन सूचना के बाद भी गरीब व्यवसायी को थाने की पुलिस ने थाने से टरका दिया था | पीड़ित ने अपनी गुहार बागपत एसपी से लगाई , तो एसपी के आदेश पर बालैनी पुलिस ने 30 अगस्त को भट्टा मालिक भूषण जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी | तब से लेकर आज तक पीड़ित थाने के लगातार चक्कर लगा रहा है लेकिन, न तो उसे जेसीबी मिली और न ही ट्रैक्टर ट्रॉली, साथ ही भट्टा व्यवसायी के खिलाफ कोई कार्रवाई भी नहीँ हो पाई |


बालैनी थाने पहुंचकर अधिकारियों के सामने गुहार लगाने के बाद आप बीती सुनाते हुए व्यवसायी बिलाल की आंखों में आंसू भर आए और गला रुंध गया | रुंधे गले से उसने कहा कि, काम बंद, मशीनें भट्टा मालिक ने छीन ली, लोन की किश्त न जाने से बढते कर्ज और नोटिस से परेशान हालात में भी कोई मदद नहींं मिल रही है | ऐसे में थाने पर आकर आत्महत्या करने को मन कर रहा है |

वहीं थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह का कहना है कि, लगातार पुलिस भट्ठे मालिक की तलाश में दबिश दे रही है तथा न्यायालय से एनबीडब्लू वारंट भी जारी हो गए है , ऐसे में अब जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा |