पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत। नगर के दिगम्बर जैन महाविद्यालय में राष्ट्रीय सहकारी संघ के तत्वाधान में पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।
समारोह के मुख्य अतिथि कालेज प्रबंधन सचिव धनेंद्र कुमार जैन, प्राचार्य प्रो वीरेंद्र सिंह ,समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना सीसीएस विश्वविद्यालय, मेरठ, राष्ट्रीय सहकारी संघ परियोजना अधिकारी मनीष, कार्यक्रम अधिकारी डॉ नमिता जैन डॉ सुनीता, डॉ पंकज कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
प्रो वीरेन्द्र सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि, इन सभी कार्यक्रमों से छात्र छात्राओं में जागरूकता लाने के लिए कराए जाते हैं ताकि युवा पीढ़ी देश के विकास में अपना पूर्ण सहयोग कर सके।
सचिव धनेंद्र कुमार जैन ने बताया कि, किस प्रकार छात्र छात्राएं अपने जीवन में अनुशासन का पालन कर अपने हर लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं और इन्ही कार्यक्रमो से विद्यार्थी को अपने जीवन मे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। डॉ पंकज कुमार मिश्र ने बताया कि, मनुष्य में हर कार्य को करने का साहस होता है, अगर मनुष्य ठान ले कि, उसे अपने लक्ष्य की प्राप्ति करनी है तो वह उस कार्य को करने से कभी भी पीछे नहीं हटेगा |
समारोह में निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार आयुष शर्मा,द्वितीय पुरस्कार पायल सिंह, तृतीय पुरस्कार अवि रुहेला को दिया गया जबकि, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अंशिका, द्वितीय पुरस्कार रजनी, तृतीय पुरस्कार झनक जैन को दिया गया | सांत्वना पुरस्कार वंशिका और जिया अग्रवाल को दिया गया। समारोह में प्रीति, नमिता, तन्नु, पारुल, लक्ष्मी, कोमल, ऋषभ, आदिल, निशांत, शोएब आदि का सहयोग सराहनीय रहा।