बिजवाड़ा के इंटर कालेज में माँ सरस्वती की मूर्ति स्थापना पर समारोह आयोजित

बिजवाड़ा के इंटर कालेज में माँ सरस्वती की मूर्ति स्थापना पर समारोह आयोजित

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली | बिजवाड़ा के बीपी इंटर कालेज में सोमवार को माँ सरस्वती की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूर्वक सम्पन्न हुई। जिसमें प्रतिमा को मंत्रोच्चार , पुष्प वर्षा नमन वंदन के साथ ही माल्यार्पण किया गया।


इस अवसर पर बरनावा के श्री महानन्द संस्कृत गुरुकुल के आचार्य संजीव आर्य ने वेद मंत्रों के सस्वर उच्चारण के साथ स्वस्ति यज्ञ सम्पन्न कराया। जिसमे अतिथियों व छात्र छात्राओं ने आहुति देकर राष्ट्र कल्याण की कामना की। इसके उपरांत विधिवत् मन्त्रोच्चारण के साथ विद्यालय परिसर में नियत स्थान पर बनी वेदी पर शिक्षाविदों व समाजसेवियों की मौजूदगी में माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई। 

संस्था प्रबंधक राहुल तोमर ने अतिथियों को शाल व स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया तथा आभार प्रकट किया। राजगुरु तोमर के संचालन में हुए आयोजन में मुख्य अतिथि बडौत नगरपालिका अध्यक्ष अमित राणा, एसीएमओ डॉ दीपा सिंह, डीआईओएस रविंद्र सिंह, प्रधानाचार्य सुशील चौधरी, सतेंद्र तोमर, भरतवीर सिंह , शिक्षाविद डॉ संत कुमार, नीरज अग्रवाल, विकास कौशिक, गौरव डबास, प्रदीप कुंडू आदि मौजूद रहे।