जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर की उचित दर दुकान का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर की उचित दर दुकान का किया औचक निरीक्षण

रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव द्वारा उचित दर दुकानों के संचालन की जमीनी स्तर पर वास्तविकता का पता लगाने हेतु आज तहसील सदर के विकासखंड राही की ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर की उचित दर दुकान का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/तहसीलदार (न्यायिक) सदर श्रीमती अंकिता जैन, जिला पूर्ति अधिकारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारीगण, सदर महराजगंज, सलोन ऊंचाहार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं पूर्ति निरीक्षक सदर उपस्थित थे।

जिलाधिकारी के द्वारा जांच के समय ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर के उचित दर विक्रेता देशराज एवं उक्त दुकान से सम्बद्ध ऑगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकत्रियाँ मौके पर उपस्थित मिले। जांच के समय तक विक्रेता द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत अन्त्योदय योजना के 06 एवं पात्र गृहस्थी के 17 कुल 23 लाभार्थियों का वितरण किया गया था। इसी प्रकार समन्वित बाल विकास योजना के अन्तर्गत ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा 93 लाभार्थियों को 2.43 कु० फोर्टिफाइड चावल का वितरण किया गया था। निरीक्षण के समय विक्रेता की दुकान पर साइन बोर्ड, रेट बोर्ड, स्टाक बोर्ड, सूचना बोर्ड, विभागीय टोल फ्री नंबर, दुकान खुलने एवं बंद होने की समय सारणी, अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों की सूची प्रदर्शित पायी गयी।

जिलाधिकारी द्वारा विक्रेता की दुकान पर उपलब्ध खाद्यान्न के स्टाक का भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें 85 बोरी चावल एवं 10 बोरी गेहूं पाया गया। विक्रेता के स्टाक वितरण एवं अवशेष मात्रा का मिलान किया गया, जिसमें दुकान पर खाद्यान्न की मात्रा समुचित पायी गयी। जिलाधिकारी ने उपस्थित कार्डधारकों से खाद्यान्न प्राप्ति के संबंध में पूछताछ की गयी, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत 05 किग्रा चावल प्रति यूनिट के आधार पर निःशुल्क पूर्ण मात्रा में प्राप्त हुआ है।