डीएम ने तहसील सदर में महिलाओं की गोदभराई व बच्चों को कराया अन्नप्राशन 10 कुपोषित बच्चों को पोषण किट वितरण किया गया

डीएम ने तहसील सदर में महिलाओं की गोदभराई व बच्चों को कराया अन्नप्राशन 10 कुपोषित बच्चों को पोषण किट वितरण किया गया
रायबरेली। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा आज तहसील सदर के परिसर में पारम्परिक मौसमी एवं क्षेत्रीय स्तर पर उपलब्ध खाद्य सामग्री से निर्मित विविधता पूर्ण पौष्टिक आहार तथा उनके बनाए जाने की रेसिपी की एक भव्य प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसमें जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने 03 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा दो बच्चों को अन्नप्राशन भी कराने के साथ ही अनुपूरक पुष्टाहार व फल पैकेट का वितरित भी किया। उन्होंने अन्य लगाए गए स्टॉल का भी अवलोकन किया। इसी दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के नेतृत्व में व्यापार मण्डल चौहान गुट के सहयोग से उपलब्ध कराई गई अति कुपोषित बच्चों के लिए पोषण किट का 10 बच्चों में वितरण किया गया पोषण किट के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल के अनुसार बच्चों को दवाइयों की किट उपलब्ध कराई गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि 6 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों में जागरूकता तथा सही समय पर उचित आहार प्राप्त न होने के कारण बच्चों में प्रोटीन, विटामिन और अन्य सूक्ष्म पोषक तत्वों के कारण बच्चे दुबलेपन, अल्पवजन एवं नाटापन जैसे कुपोषण के शिकार हो जाते हैं। ऐसे बच्चों की यदि उचित देखभाल न की गई तो ये बच्चे जीवनपर्यंत कमजोर एवम असमय मृत्यु की चपेट में आ जाते हैं। जिलाधिकारी द्वारा जनपद के औद्योगिक समूहों वाणिज्यिक संस्थानों एवम सम्मानित व्यापारियों से अपील की गई कि वे कुपोषण को जड़ से मिटाने की मुहिम में बढ़चढ़ कर सहयोग करे तथा इस मुहिम में पोषण किट उपलब्ध कराने हेतु उ0प्र0 उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट के प्रदेश अध्यक्ष श्री जी0सी0 सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी  पूजा यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी बाल विकास परियोजना अधिकारी राही सुरेन्द्र कुमार, शिवानी गुप्ता आदि मौजूद रहे।