मोडखुर्द में हुए हादसे में भाकियू मोर्चा के पदाधिकारियों ने परिवार को बधांया ढांढस

मोडखुर्द में हुए हादसे में भाकियू मोर्चा के पदाधिकारियों ने परिवार को बधांया ढांढस

 बहसूमा। बारिश से छत गिरने से हुई दो बच्चों की मौत के बाद भाकियू मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने गांव मौडखुर्द में जाकर परिवार वालों को ढांढस बंधाया और कहा कि इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं। उन्होंने परिवार वालों को सरकार से आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया है। बताते चले कि चार दिन पहले बारिश के कारण मसरूफ पुत्र नासिर के मकान की छत गिर गई थी। जिसमें 4 वर्षीय बिलाल एवं दो वर्ष की इनाया की दबकर मौत हो गई थी तथा रुखसार एवं जुनैद घायल हो गया था। दोनों बच्चों की मौत की खबर मिलने के बाद भाकियू मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चौधरी व युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयवीर सिंह, ग्राम प्रधान इंतजार देशवाल अपने साथियों के साथ जाकर परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि इस दुख की घड़ी में परिवार वालों के साथ है और अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर आर्थिक मदद दिलाने की बात कही, और मोर्चा के लोगो द्वारा भी मदद दिलाने का आश्वासन दिया है। उनके साथ में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव निक्की चौधरी, प्रहलाद सिंह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सन्नी चौधरी आदि लोगो ने ढांढस बंधाया।