जानलेवा हमले के वांछित आरोपी 03 अभियुक्त गिरफ्तार-
बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही मे 22 जनवरी 2023 को बछरावां पुलिस टीम द्वारा मुखविरखास की सूचना पर मुकदमा अपराध सख्या-32/2023 धारा-323/504/506/308 भा0द0वि0 के वांछित अभियुक्तगण 01.विपाती पुत्र बाबू उर्फ बंगा, 02.श्यामू पुत्र मैकू, 03. सुरेश पुत्र रामसजीवन निवासीगण ग्राम रामपुर मजरे शेषपुर समौधा थाना बछरावां रायबरेली को थानाक्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिनके विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।गिरफ्तार करने वाली टीम उप-निरीक्षक शेखर कुमार थाना बछरावां आरक्षी उदित राणा थाना बछरावां।आरक्षीआनन्द चौहान थाना बछरावां जनपद रायबरेली ।