चित्रकूट-डीएम ने की 50 लाख से अधिक लागत वाले निर्माण कार्यों की समीक्षा।

चित्रकूट-डीएम ने की 50 लाख से अधिक लागत वाले निर्माण कार्यों की समीक्षा।

 चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में शुक्रवार को 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों एवं रुर्वन मिशन के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्टरेट सभागार में हुई।

    जिलाधिकारी ने अन्र्तराज्यीय, अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर दो लेन एवं चार लेन मार्ग पर गेट एवं प्रकाश व्यवस्था, सेतुओं के निर्माण, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बरगढ़ का निर्माण, सर्किट हाउस का निर्माण, नवीन थाना सरधुआ, विकास भवन का निर्माण, ट्रांसिट हॉस्टल का निर्माण, राजकीय पॉलिटेक्निक मानिकपुर, ड्रग वेयरहाउस, नगर पंचायत भवन मऊ का निर्माण, नवीन संकेत जूनियर हाई स्कूल का निर्माण, पर्यटन विकास कार्य, राजकीय आईटीआई, परिक्रमा मार्ग का पर्यटन विकास, पथ प्रकाश व्यवस्था, वाल्मीकि आश्रम में सांस्कृतिक केन्द्र भवन निर्माण, जिला चिकित्सालय में अग्निशमन व्यवस्था, चैपड़ा तालाब का सौन्दरीकरण, भरतकूप मंदिर पर फसाद लाइट, श्री राम वाटिका इको पार्क गणेश बाग, तुलसीदास की जन्मस्थली राजापुर के पर्यटन विकास कार्य, ऋशियन आश्रम दशरथ घाट का पर्यटन विकास, राजकीय इण्टर कॉलिज अशोह का निर्माण, मारकुंडी, रैपुरा, पहाड़ी, बहिलपुरवा, कोतवाली कर्वी, बरगढ़, मानिकपुर, पुलिस लाइन आदि स्थानों में बैरक एवं हॉस्टल निर्माण, रेस्क्यू सेंटर का निर्माण, तुलसी वॉटरफॉल का पर्यटन विकास, नवीन थाना भरतकूप के आवासीय अनवासीय निर्माण कार्य, गोवंश बिहार ऐलहा बढैया, बहुउद्देशीय क्रीड़ा हाल आदि विभिन्न निर्माण कार्यों की सम्बन्धित कार्यदाई संस्थाओं के साथ बिन्दुवार समीक्षा की गई।

   जिलाधिकारी ने सभी कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में जो भी निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं, उसमें शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्ता पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि जिन कार्यदाई संस्थाओं के कार्यों की अभी तक सीएमआईएस पर फीडिंग नहीं हुई है। एक सप्ताह के अंदर कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने रुर्वन मिशन के निर्माण कार्यों पर कहा कि जो कार्य शेष रह गए हैं, उसको तत्काल पूर्ण कराकर सम्बन्धित विभागों को हैंड ओवर कराया जाए।

   इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, पुलिस क्षेत्राधिकारी लाइन्स राजकमल, जिला विकास अधिकारी आर के त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुधीर कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुभाष चंद्र, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ, निर्माण खंड कृष्ण कुमार, आवास विकास विकास कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रतिभा पाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी डी विश्वकर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजदीप वर्मा आदि मौजूद रहे।