सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर जिलाधिकारी से की शिकायत।
चित्रकूट - मानिकपुर थाना अंतर्गत मडैयन गांव निवासी अशोक कुमार ने मुख्यमंत्री सहित जिला अधिकारी एवं वन विभाग के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि मड़ैयन गांव में खाता संख्या 763 जंगल सरकार के नाम पर कुल 65 गाटा रकबा 550.7110 हेक्टेयर भूमि वन क्षेत्र में अच्छादित है परंतु गांव के कुछ गुंडा व दबंग किस्म के व्यक्तियों के द्वारा जंगलों की भूमि पर अवैध कब्जा करके पेड़ों को काटकर समतलीकरण काराया जा और उस जमीन को कृषि योग्य भूमि में परिवर्तित किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा कई बार लिखित शिकायत के बावजूद प्रभागीय वनाधिकारी वन विभाग के अधिकारियों द्वारा अनदेखी करके निर्माण कार्य नहीं रुकवाया गया है इसी प्रकार गाटा संख्या 471 रकबा 8.1030 हेक्टेयर भूमि पर ग्राम गोंडा मजरा मडैयन शिव मोहन यादव का पुरवा में राम निहोर पुत्र मुठुरूवा पुत्र मथुरा,मुनुवा पुत्र मुठुरूवा, चंद्रपाल पुत्र रिगुवा तथा कई अन्य लोग जबरदस्ती भूमि को कब्जा करके निर्माण कार्य कर रहे हैं ग्राम वासियों द्वारा मना करने पर वह गाली गलौज तथा हत्या करने की धमकी दे रहे हैं उन्होंने शिकायती पत्र में बताया कि वन क्षेत्राधिकारी रमेश यादव की मिलीभगत के चलते पैसा लेकर अवैध निर्माण कार्य जा रहा है यदि उक्त अवैध कब्जा व निर्माण कार्य पर अंकुश नहीं लगाया गया तो राज्य सरकार और ग्राम सभा को अपूर्णीय क्षति होगी उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि तत्काल उक्त वन भूमि में कब्जा हटवा कर दबंग व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराई जाए।