चित्रकूट -रोडवेज बस और बुलेरो की जोरदार टक्कर ने उजाड़ी एक हंसते खेलते परिवार की जिन्दगी।

चित्रकूट मे सुबह सड़क पर भीषण हादसे का खूनी मंजर देखने को मिला जिसमें एक पूरे हंसते खेलते परिवार की जिन्दगी उजाड़ कर रह गई।
बताते चलें सुबह करीब 11.00 बजे थाना रैपुरा अन्तर्गत ग्राम बगरेही के पास नेशनल हाइवे पर कर्वी की तरफ प्रयागराज को जाने वाली रोडवेज बस नंबर यूपी0 78 एफ टी 7912 तथा कर्वी की तरफ आ रही बोलेरो कार नम्बर एमपी 35 सीए 3856 की आमने सामने भिडंत हो गयी। बस से टकराने वाली बुलेरो मे करीब 11 लोग सवार थे।
घटना की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष रैपुरा द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर कुल 11 बोलेरो सवार घायल यात्रियों को बोलेरो से बाहर निकाल कर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय एवं सीएचसी रामनगर भेजा गया जिसमें से 05 यात्रियों की मृत्यु हो गयी है तथा शेष 06 घायलों का इलाज चल रहा है।
जिलाधिकारी चित्रकूट एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा घटनास्थल निरीक्षण किया गया और जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के समुचित इलाज हेतु चिकित्सा अधीक्षक को बताया गया ।
वहीं घटना के बाद घटना स्थल पर ही दो की मौत हो गयी एवं दो की जिला चिकित्सालय लाते समय मौत हो गयी तथा एक यात्री की रामनगर चिकित्सालय में मृत्यु हो गयी, इसके अलावा घायल चार यात्रियों को प्रयागराज स्वरूप रानी रिफर किया गया जबकी दो को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वही बस मे सवार एक यात्री भी मामूली रूप से घायल बताया जा रहा है।
वहीं जिला चिकित्सालय से स्वरूप रानी प्रयागराज में रिफर किये गये चार यात्रियों में से दो और की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई इस तरह अभी तक मरने वालों की कुल संख्या सात हो गयी है एवं चार लोग अभी भी जिन्दगी और मौत से लड़ रहें है।
हादसे में मरने वाले ले कुल सात लोगो में प्रताप पटेल पुत्र आनंदी पटेल, आनंदी पटेल पुत्र बिरजू पटेल,अशोक पत्नी राम प्रताप पटेल, सनद पटेल पुत्र राम प्रताप पटेल, आकांक्षा पटेल पुत्री प्रताप पटेल और रामबाई पत्नी देशराज एवं रमिया देबी शामिल है।
घटना का शिकार हुए यह सभी लोग लइचा, अजयगढ़ जिला पन्ना मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं।