बाल भिक्षावृत्ति-बालश्रम रोकने के लिए पुलिस ने चलाया जांच अभियान।
चित्रकूट ब्यूरो: पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के पांचवे चरण के अन्तर्गत चलाए जा रहे ऑपरेशन बचपन के क्रम में रविवार को प्रभारी निरीक्षक थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग शिवमूरत यादव के नेतृत्व में एएचटीयू थाना की टीम द्वारा कर्वी शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, रामघाट के आस-पास होटलों में जांच अभियान चलाया गया।
पुलिस टीम द्वारा चलाए गए इस जांच अभियान के दौरान होटलों में हो रहे बालश्रम की चेकिंग की गयी तथा समस्त होटल व ढ़ाबा मालिकों को जागरुक किया गया कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों से किसी भी प्रकार का श्रम न कराया जाये तथा पम्पलेट्स वितरित कर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930, वूमेन पावर लाइन नंबर 1090 की जानकारी दी गयी।
इस दौरान घुमंतू परिवार के लोगों को यह भी हिदायत दी कि बच्चों से बाल श्रम व भीख न मंगवाएं तथा स्कूल जाने के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर जीआरपी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अजय भदौरिया, महिला आरक्षी शिवानी राय, आरक्षी देवेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।