अवैध शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार।
चित्रकूट ब्यूरो: पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने तीन आरोपियों को 20 लीटर कच्ची व 19 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
जिसमें थाना मानिकपुर के उपनिरीक्षक रामआधार सिंह तथा उनके हमराही आरक्षी अजीजुद्दीन द्वारा आरोपी जंगली कोल निवासी ग्राम सहकत मजरा कोटा कदैला थाना मानिकपुर को 15 लीटर कच्ची शराब के साथ, थाना सरधुवा के उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार पाण्डेय तथा उनके हमराही आरक्षी नरेन्द्र कुमार द्वारा आरोपी दयासागर आरख निवासी ब्यौहरा थाना सरधुवा को पांच लीटर कच्ची शराब के साथ तथा थाना खंडेहा के चैकी प्रभारी विनय विक्रम सिंह तथा उनके हमराही आरक्षी मनीष यादव द्वारा आरोपी जयनारायण सिंह पुत्र शिवप्रताप सिंह निवासी मवई खुर्द थाना मऊ को 19 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के विरुद्ध सम्बन्धित थानों में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किए गए।