पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस टीम ने किया श्रमदान।
- पुलिस लाइन्स में चलाया गया सफाई अभियान
चित्रकूट ब्यूरो: पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार को पुलिस लाइन्स परिसर में पुलिस लाइन्स, फील्ड यूनिट, साइबर थाना, डायल 112 कार्यालय, अभियोजन कार्यालय, न्यायालय सुरक्षा में नियुक्त समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने समस्त अधिकारी व कर्मचारियों के साथ मिलकर पुलिस लाइन्स स्थित समस्त कार्यालय, आवासीय परिसर, बैरिक की साफ-सफाई की। पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सफाई के प्रति जागरूक करते हुए अपने आस-पास के इलाके साफ-सफाई रखने एवं स्वच्छ रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी लाइन्स यामीन अहमद, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, पीआरओ प्रदीप कुमार पाल सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।