महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती पर दो दिवसीय कार्यक्रमों का यज्ञ से हुआ शुभारंभ

महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती पर दो दिवसीय कार्यक्रमों का यज्ञ से हुआ शुभारंभ

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती समारोह के उपलब्ध में दो दिवसीय कार्यक्रमों का शुभारंभ दयानंद बाल विद्या मंदिर में यज्ञ और भजनोपदेश से हुआ |डॉ ओमबीर सिंह आर्य के नेतृत्व में प्रथम दिन यज्ञ का आयोजन किया गया ,जिसमें आज के ब्रह्मा ओमपाल शास्त्री तथा यजमान उमानंद त्यागी सपत्नीक रहे | यज्ञ में उपस्थित आर्यजनों ने वेद मंत्रोच्चार करते हुए संसार की समृद्धि की कामना हेतु स्वाहा पूर्वक आहुतियां दी l

कार्यक्रम में भजन उपदेशक घनश्याम प्रेमी ने अपने भजनों के माध्यम से स्वामी दयानंद सरस्वती के जन्मदिवस पर सभी को बधाई हो बधाई का प्रसिद्ध भजन सुनाया l वहीं आर्य वक्ता प्राचार्य भोपाल सिंह ने बताया कि, हमारे पूर्वज ऋषि थे हमें मानव कल्याण पर कार्य करना चाहिए ,हम मर्यादा में रहें तथा प्रतिदिन सुबह-शाम यज्ञ करें | उन्होंने छात्रों को मोबाइल से दूर रहने की सलाह भी दी | 

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ हर पाल सिंह ने की तथा संचालन ओमपाल शास्त्री ने किया l प्राचार्य रामबली राणा, श्रीमती माया देवी,राजगुरु , सत्यपाल पटोलिया , प्रो देवेंद्र सोलंकी,  जेपी त्यागी , हर पाल आर्य ,आर्य प्रतिनिधि सभा जिलाध्यक्ष राजेंद्र राठी, मा श्योराज सिंह,  प्राचार्य सुशील चौधरी, चंद्रपाल फौजी , प्रीतम सिंह वर्मा , चौधरी हरवीर सिंह , जसबीर मलिक , विश्वास चौधरी ओम प्रकाश आर्य , सुरेंद्र उपाध्याय, विनोद भारद्वाज प्राचार्य, राजकुमार आर्य तथा छात्र व अध्यापकों वैदिक कार्यक्रम में शामिल रहे |