कंडेरा में रालोद विधायक डॉ अजय तोमर को गन्ने के बकाया भुगतान न होने तथा एनपीके खाद की कमी होने की शिकायतें मिलीं
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
छपरौली | रालोद विधायक डॉ अजय कुमार ने कंडेरा गांव में सघन दौरा करके किसानों की समस्याएं सुनीं | ज्यादातर किसानों ने बकाया गन्ना भुगतान न होने व एनपीके खाद ना मिलने की शिकायत की |
इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए छपरौली विधायक डॉ अजय कुमार ने कहा कि, भाजपा सरकार की मानसिकता किसान विरोधी है | जनपद बागपत के किसानों का 500 करोड़ से अधिक गत वर्ष का बकाया है | किसान आर्थिक संकट में हैं, लेकिन सरकार निजी मिल मालिकों के दबाव में हैं |
उन्होंने कहा कि,राष्ट्रीय लोक दल किसानों व आमजन की आवाज को उठा रहा है | भाजपा सरकार ने आम जनता को बेरोजगारी व महंगाई की मार दी है | इस दौरान जितेंद्र तोमर रविंद्र मुखिया आदि भी मौजूद रहे |