धूमधाम से मनाया गया जैन मिलन द्वारा दीपावली महोत्सव, ऋतुराज जैन को मेरठ से मेयर के लिए भाजपा प्रत्याशी बनाने की मांग
संवाददाता नीतीश कौशिक
बडौत। नगर के जैन मिलन का दीपावली महोत्सव अतिथि भवन में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज का समस्त जैन समाज एवं जैन मिलन बड़ौत के द्वारा अभिनन्दन किया गया। वहीं ऋतुराज जैन के लिए भाजपा से मेरठ के मेयर पद का प्रत्याशी घोषित करने की मांग भी की गई |
नगर के दिगम्बर जैन समाज समिति के अध्यक्ष प्रवीण जैन एवं मन्त्री अतुल जैन, सुरेश जैन रितुराज, मनोज कुमार जैन पैट्रोल पम्प वाले राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, संजीव जैन फाऊंडेशन कोषाध्यक्ष, सुभाष जैन पारस नाथ टाइम्स क्षेत्रीय अध्यक्ष, एच के जैन एडवोकेट प्रचार अध्यक्ष , नवीन जैन बब्बल क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, आदीश जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुधीर जैन उपाध्यक्ष,सिदार्थ जैन उपाध्यक्ष द्वारा चित्र अनावरण किया गया तथा डॉ संजय जैन द्वारा दीप प्रज्वलन एवं महिला चेयरपर्सन अन्जली जैन व डॉ पुष्पेन्द्र तोमर तथा पत्नी विनीता तोमर मुख्य अतिथि रहे। कार्य क्रम में अतिथियों को शाल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। अन्जली जैन ने तम्बोला और अन्य गेम खिलाकर कार्यक्रम में शमा बान्ध दिया।
जैन मिलन के अध्यक्ष पुनीत जैन, कार्यकारी अध्यक्ष कमल जैन, मन्त्री मयंक जैन एवं कोषाध्यक्ष अकुंर जैन, कार्यक्रम के मुख्य संयोजक आदीश जैन ने सभी को गिफ्ट देकर एवं फूल मालाओ से उनका स्वागत किया। क्षेत्र संख्या -5 की महिला चेयरपर्सन अन्जली जैन को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज कुमार जैन पैट्रोल पम्प वालो ने कहा कि, सुरेश जैन रितुराज को आगामी होने वाले निकाय चुनाव मे मेरठ से मेयर पद के लिए टिकट देने के लिए यूपी सरकार से टिकट की मांग पूरे जोर शोर के साथ की जाएगी। रितुराज को टिकट का मिलना समस्त जैन समाज के लिए बडे ही गौरव की बात है।
स्वागत करने वालो में जैन मिलन पुष्प के अध्यक्ष राहुल जैन, मंत्री अतुल जैन, मिलन वर्धमान के अध्यक्ष अमर जैन, जैन मिलन महावीर से हर्षित जैन, सुनील जैन, वीर चन्द जैन, प्रवीण जैन ठेकेदार, डॉ अनुराग मित्तल , नीरज जैन,मनीष जैन, इन्द्र सैन जैन, सौरभ जैन, दीपक जैन, विजय जैन, सचिन जैन, ललित जैन, अनुज जैन, अजय जैन, राजेश जैन ,चन्द सागर जैन, नवीन जैन, सचिन जैन, अनुज जैन, अनुराग मोहन जैन, प्रद्युम्न जैन, अरूण, पवन जैन, डॉ सजंय जैन, सिदार्थ जैन, सजंय जैन, दिनेश जैन, मनीष जैन, तरंग जैन, प्रवीण जैन लवली, डॉ प्रदीप जैन आदि थे।