पुलिस क्षेत्राधिकारी सुश्री प्रीता करेंगी पुलिस लाइंस व मीडिया सेल का पर्यवेक्षण तथा युवराज सिंह को मिला यातायात प्रबंधन
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | पुलिस विभाग में व्यावहारिक प्रशिक्षण लेने के बाद स्टार लगाये जाने के साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी सुश्री प्रीता पुलिस लाइंस, मीडिया सेल जिला नियंत्रण कक्ष तथा मानिटरिंग सेल, यूपी 112 सहित गैंगस्टर एक्ट की नोडल अधिकारी बनाई गई | साइबर सेल का पर्यवेक्षण भी उनकी जिम्मेदारी में होगा |
वहीं सदर क्षेत्राधिकारी डीके शर्मा बागपत, सिंघावली अहीर, बिनौली व महिला थाने का पर्यवेक्षण करेंगे | इसके साथ ही पशु क्रूरता , गौरक्षा, पशु परिवहन और वन्य जीव के लिए नोडल अधिकारी भी रहेंगे |
खेकड़ा पुलिस क्षेत्राधिकारी वीके चौधरी के अधीन खेकड़ा, चांदीनगर और बालैनी थानों का पर्यवेक्षण रहेगा | साथ ही एंटी रोमियो स्क्वाड की जिम्मेदारी भी वीके चौधरी को दी गई है |
बडौत क्षेत्राधिकारी के रूप में सविरत्न गौतम छपरौली, रमाला, दोघट और बडौत थानों के पर्यवेक्षण के साथ ही अपराध शाखा और एसओजी , सर्विलांस सेल का भी पर्यवेक्षण करेंगे |
सीओ युवराज सिंह को अब यातायात का प्रभारी बनाया गया है तथा उनके द्वारा वाहन चोरी गुमशुदा सेल का पर्यवेक्षण भी किया जाएगा |