आरोप :आरएसएस के दबाव में भाजपा सरकार नहींं कर रही है मोहन भागवत पर कोई भी कार्रवाई ,राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा

आरोप :आरएसएस के दबाव में भाजपा सरकार नहींं कर रही है मोहन भागवत पर कोई भी कार्रवाई ,राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा

ब्राह्मणों ने कलेक्ट्रेट में खोला मोर्चा 

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बागपत। ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ब्राह्मण समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर की नारेबाजी, किया प्रदर्शन तथा संघ प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान को गलत बताया,जिसमें उन्होंने ब्राह्मणों पर जातियाँ बनाने का आरोप लगाया था | कहा कि, देश में ब्राह्मणों के विरुद्ध अन्य जातियों को भड़काने वाले ऐसे कूटनीतिक बयान की निंदा करते हैं | इस दौरान कलेक्ट्रेट प्रभारी अजय को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि, सर्वोच्च न्यायालय ने अनेक बार नेताओं के नफरती भाषणों पर रोक लगाने और पुलिस द्वारा स्वयं संज्ञान लेकर कड़ी कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया हुआ है , फिर भी संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा जातियाँ बनाने हेतु ब्राह्मणों को आरोपित करना,जानबूझ कर देश की अन्य जातियों को ब्राह्मणों के विरुद्ध भड़काने व उकसाने के प्रयास पर मौन साध लिया है।

कहा कि, पूरा देश जानता है, ब्राह्मण सदैव कड़ी मेहनत से अर्जित ज्ञान के द्वारा समाज की रक्षा करते रहे हैं, प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो, वसुधैव कुटुम्बकम् जैसे सर्व हितकारी उद्घोष भी ब्राह्मणों ने ही समाज को दिये हैं।स्वतंत्रता संग्राम हो या युद्ध का मोर्चा हो, ब्राह्मणों ने सदैव सर्वोच्च त्याग और बलिदान देकर देश और समाज के प्रति अपना समर्पण सिद्ध किया है,यह सब जानते हुए भी महाराष्ट्र में रविदास जयंती समारोह में जानबूझकर ब्राह्मणों पर आरोप लगाना संघ प्रमुख मोहन भागवत की दुर्भावना ही दर्शाता है।

स्पष्ट किया कि, आज समाज में कहीं भी जातीय भेदभाव नहीं है, केवल सरकारी नीतियों में ही सर्वाधिक जातीय भेदभाव दिखाई देता है, शिक्षा, राजनीति, न्याय, नौकरी, प्रमोशन, उपचार, वजीफा आदि में घोर जातिवाद है ,लेकिन संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कभी भी सरकारी जातिवाद के विरुद्ध एक शब्द नहीं बोला, बल्कि सरकारी जातिवाद को अनन्तकाल तक आवश्यक बताया |ब्राह्मण महासभा ने ज्ञापन के माध्यम से संघ प्रमुख मोहन भागवत के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की माँग की है, जिससे कोई भी अन्य नेता भड़काऊ और नफरती भाषण देने का साहस न कर सके और सामाजिक परंपरा बनी रहे। 

इस मौके पर ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, आरएसएस के दबाव में मोहन भागवत पर कार्रवाई नहीं की जा रही है ,लेकिन ब्राह्मण समाज तब तक पीछे नहीं हटेगा जबतक संघ प्रमुख मोहन भागवत ब्राह्मणों से माफी नहीं मांगेंगे। प्रदर्शन के दौरान पं जय भगवान शास्त्री,दिनेश शर्मा,रमेश वशिष्ठ, दीपक वत्स, रिषभ शर्मा, गोपाल शर्मा, राधेश्याम शर्मा, सुदेश शर्मा, विनीत शर्मा मा कृष्णपाल शर्मा, योगेश शर्मा डॉ संतकुमार शर्मा, निशांत कुमार आदि मौजूद रहे।