खट्टा प्रह्लादपुर में सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट, तुषार शर्मा मैन ऑफ द मैच व पवन की सीरीज का खिताब
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | क्षेत्र के खट्टा प्रह्लादपुर गांव में सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का आयोजन किया गया जिसमें पवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 80 रन बनाए जवाब में पीछा करते हुए राम की टीम ने 9 ओवर में 6 विकेट खोकर 81 रन बनाए। तुषार शर्मा 42 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्हें मैन ऑफ द मैच तथा पवन को मैच ऑफ दा सीरीज घोषित किया गया।
इस अवसर पर अहिंसा सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष समाजसेवी राकेश जैन ने सभी विजेताओं को पुरस्कार और ट्रॉफी देकर सम्मानित करते हुए कहा कि, हमारे क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है ,यही बच्चे आगे चलकर देश का नाम रोशन करेंगे, इनको केवल तरासने की जरूरत है |
इस अवसर पर पुलिस इंस्पेक्टर कविंद्र प्रताप सिंह, कुलदीप, सियानंद राजीव अजय पवन मयंक जैन डॉक्टर प्रवेश, अनुज ठाकुर अमित, विकास आदि उपस्थित रहे |