शातिर बदमाशों को 15 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क, सीओ बागपत बने प्रशासक
संवाददाता सीआर यादव
अमीनगर सराय।शोभापुर गाँव निवासी शातिर बदमाश दो सगे भाइयों की 15 लाख रु की संपत्ति डीएम के निर्देश पर पुलिस ने कुर्क की। कुर्क की गई संपत्ति का सीओ बागपत को प्रशासक नियुक्त किया गया |
शोभापुर गाँव निवासी मुन्नू व बबलू पुत्र रूपचंद शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके खिलाफ सिंघावली अहीर में लूट , गैंगस्टर का मुकदमा भी दर्ज है | मुन्नू व बबलू फिलहाल जेल से बाहर हैं। बृहस्पतिवार शाम सीओ डीके शर्मा के नेतृत्व में सिंघावली अहीर पुलिस ने जिलाधिकारी के निर्देश पर अपराधी मुन्नू की 10 लाख 95 हजार 948 रुपये व बबलू की 4 लाख 12 हजार रुपए कीमत की संपत्ति कुर्क कर ,उस पर सील लगा दी। कुर्क की गई संपत्ति का प्रसाशक सीओ बागपत को नियुक्त किया गया है |
प्रशासन की कार्यवाही से परिजनों में हड़कंप मच गया , वहीं ग्रामीण भी पुलिस की कार्यवाही को देखने के काफी संख्या में मौजूद रहे। प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह राणा का कहना है कि, डीएम के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई है |