लोहड्डा के फौजी पुत्र को न्याय दिलाने के लिए एसपी कार्यालय पर धरने की चेतावनी

लोहड्डा के फौजी पुत्र को न्याय दिलाने के लिए एसपी कार्यालय पर धरने की चेतावनी

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत | नगर के मंगलं विवाह मंडप में आयोजित सम्मेलन के उपरांत ब्राह्मण समाज के लोगों ने एकजुट होकर समाज की लड़ाई लड़ने के उद्देश्य लोहड्डा गांव के फौजी जगमोहन शर्मा के पुत्र को न्याय दिलाने तथा पुलिस पर शेष आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए संघर्ष का निर्णय लिया गया |

बता दें कि, ग्राम लोहड्डा की इस घटना में युवक की आंख की रोशनी लड़ाई में चली गई थी ,जिसमें पुलिस द्वारा कुछ अपराधियों को जेल भेजा गया, परंतु बाकी लोग अभी भी पुलिस प्रशासन की पकड़ से दूर हैं | महासभा ने आरोप लगाया कि , पुलिस प्रशासन आंखें मूंदे बैठा हुआ है ,अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं |

इस प्रकरण पर ब्राह्मण समाज के मंच द्वारा भी घोषणा की गई कि ,अगर 7 दिन में कोई कार्रवाई नहीं की गई ,तो ब्राह्मण समाज के लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे |