बडहर घाट पारसी नाले पर नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 बडहर घाट पारसी नाले पर नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

सिध्दार्थनगर

नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग भारत सरकार तथा राज्य स्वच्छ गंगा मिशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जिला गंगा समिति सिद्धार्थ नगर द्वारा बासी रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत बडहर घाट के परासी नदी में नौकादौड़ प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
उक्त अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जयेंद्र कुमार मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि नदियां प्राचीन काल से ही पूज्यनीय व बंदनीय रही हैं ।नाविको द्वारा नाव प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम के माध्यम से नदियों की स्वच्छता व विकास हेतु जागरूकता आती है ।ऐसे कार्यक्रम लोगों के लिए प्रेरणाप्रद व पर्यावरणीय स्वच्छता की दिशा में एक बेहतर कदम है।कार्यक्रम में पुष्प कुमार के प्रभागीय निदेशक ने कहा कि वोट रेस कार्यक्रम का आयोजन द्वारा सुदूर अंचल के लोगों के अंदर नदियों के प्रति आम जनमानस में पर्यावरणीय स्वच्छता व नदियों के पुनरूद्धार के प्रति जागरूकता पैदा करता है।उक्त अवसर पर वोट रेस कार्यक्रम में प्रथम स्थान पुन्नवांसी साहनी पुत्र अदालत साहनी बड़हरघाट ,द्वितीय स्थान श्यामलाल पुत्र रामकुमार साहनी बडहर घाट तथा तृतीय स्थान मुंद्रिका डुमरिया लाला को प्राप्त होने पर पुरस्कृत व सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में राज्य आपदा मोचक दल के उप निरीक्षक मेघराज सिंह के नेतृत्व में आपदा मोचकदल की टीम का प्रदर्शन सराहनीय रहा ।कार्यक्रम का संचालन व सहयोग सिद्धार्थ शंकर पांडे ने किया।उक्त अवसर पर अवकाश प्राप्त कैप्टन व क्षेत्रीय वन अधिकारी नौगढ़अमरजीत सिंह,क्षेत्रीय वन अधिकारी इटवा मोहम्मद इलियास खान,क्षेत्रीय वन अधिकारी बासी शिवकुमार गुप्ता,क्षेत्रीय वन अधिकारी खेसरहा सुशील कुमार,उपवन क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज राजेश कुमार व उप वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़ओंकारनाथ वरुड़,जिला परियोजना अधिकारी जिला गंगा समिति पंकज त्रिपाठी,जेआरएफ हिमाचल सिंह,ग्राम प्रधान लक्ष्मण यादव,देवेंद्र पांडे व वन दरोगा निखिल कुमार श्रीवास्तव ,विवेक कुमार मिश्रा ,संदीप कुमार व वन स्टाफ दिनेश, जगदीश तथा ग्राम प्रधान लक्ष्मण यादव , राजा राम साहनी ,अदालत, ज्ञान दास साहनी, सुमेश यादव, जग्गी निषाद,राजेंद्र,आकाश,दीपक बखिरा निवासी , रंजीत कुमार पूर्व प्रधान,,विकास गुप्ता एवं क्षेत्र के सम्मानित जनता नौका दौड़ प्रतियोगिता में उपस्थित रहे। नौका की व्यवस्था धनु साहनी , द्वारा किया गया। क्षेत्रीय नागरिक पुरुष/ महिलाएं व बच्चे तथा तमाम लोग उपस्थित रहे।