इतिहासकार अमित राय जैन द्वारा लिखित, 'महाराणा प्रताप ' का उदयपुर में हुआ लोकार्पण

इतिहासकार अमित राय जैन द्वारा लिखित, 'महाराणा प्रताप ' का उदयपुर में हुआ लोकार्पण

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बडौत | पुरातत्वविद व प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ अमित राय जैन द्वारा लिखित पुस्तक 'किंग ऑफ मेवाड़ महाराणा प्रताप ' का विमोचन जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय ,उदयपुर में दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति प्रो राजेश सिंह एवं राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर शिव सिंह सारंगदेवोत के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ !

साहित्य संस्थान उदयपुर के निदेशक प्रो जीवन सिंह खर्कवाल द्वारा आयोजित पुस्तक लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए लेखक इतिहासकार डॉ अमित राय जैन ने पुस्तक के विषय की जानकारी देते हुए कहा कि महाराणा प्रताप भारतीय इतिहास के शौर्य ,अस्मिता एवं वीरता के प्रतीक महापुरुष रहे हैं! मेवाड़ साम्राज्य की रक्षा एवं मान सम्मान हेतु उन्होंने अपना राजजीवन त्याग कर करीब 25 वर्ष जंगलों में भील एवं आदिवासियों के साथ रहना स्वीकार किया |

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेश सिंह ने कहा कि ,भारत के महापुरुषों के साथ अभी तक पूर्ण न्याय नहीं हुआ है, परंतु इतिहासकार अमित राय जैन निरंतर अपनी लेखनी से भारत के महापुरुषों के जीवन एवं कार्यों पर पुस्तकों की रचना कर रहे हैं ! यह अत्यंत सराहनीय कार्य है !

 पुस्तक लोकार्पण समारोह में डॉ सुमिता सिंह, डॉक्टर आंचल जैन, अभ्युदय जैन सहित विश्वविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष एवं मेवाड़ के इतिहास का प्रचार प्रसार करने वाले अनेक बुद्धिजीवियों इतिहासकारों ने हिस्सा लिया |