देवोत्थान एकादशी पर परशुराम खेड़ा मंदिर पर खाटू श्याम ट्रस्ट ने कराया कन्या का विवाह

देवोत्थान एकादशी पर परशुराम खेड़ा मंदिर पर खाटू श्याम ट्रस्ट ने कराया कन्या का विवाह

संवाददाता अजय कुमार

बालैनी | क्षेत्र के परशुराम खेड़ा मंदिर पर श्री खाटू श्याम मंदिर सेवा ट्रस्ट द्वारा एक निर्धन कन्या का विवाह कराया गया। कन्या को दहेज में जरूरी सामान दिया गया और खेड़ा मंदिर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया।

श्री खाटू श्याम मंदिर सेवा ट्रस्ट मेरठ द्वारा प्रत्येक वर्ष 5 निर्धन कन्याओं का विवाह कराया जाता है | शुक्रवार को देव उठनी एकादशी के अवसर पर ट्रस्ट द्वारा पुरा महादेव के निकट ही परशुराम खेड़ा मंदिर पर मेरठ निवासी शालू पुत्री लोकेश का विवाह मोदीनगर निवासी विवेक पुत्र राकेश के साथ कराया गया और शादी में जरूरत का सभी सामान कन्या को दिया गया | इस दौरान मंदिर पर भंडारे और प्रसादी का आयोजन भी किया गया, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो लोगो ने भाग लिया।


 इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल शर्मा गोल्डी, सुरजमुनि महाराज, देव मुनि महाराज, दीपक शर्मा, रविन्द्र, डॉ अजय शर्मा, संजीव त्यागी, गौरव भारद्वाज, सचिन त्यागी, मोनू पंडित, कपिल त्यागी आदि मौजूद रहे