सिंघावली पुलिस ने 5 लाख के पटाखे जब्त किए ,खिंदौड़ा के बाग मे चल रहा था अवैध पटाखा निर्माण, 4 गिरफ्तार
संवाददाता सीआर यादव
अमींनगर सराय। क्षेत्र के तिलपनी गांव के निकट खिंदौड़ा के जंगल में बनाये जा रहे अवैध पटाखों पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई। तैयार माल के साथ करीब 11 कुंतल सामग्री की बरामद चार आरोपियों को दबोचा। पकड़े गये माल की कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है।
तिलपनी गाव के मिले हुए खिंदौड़ा के जंगल में आम के बगीचे में मंगलवार की रात अवैध पटाखा निर्माण की सूचना मिली। मौके पर पहुंची चौकी पुलिस व एसएसआई ने टीम के साथ छापेमारी की ,जहाँ से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की। पुलिस ने अवैध पटाखा निर्माण करने वाले चार आरोपियों को भी मौके से गिरफ्तार किया।
पकड़े गये सामान मे 50 पेटी तैयार पटाखा,40 किलोग्राम गंधक, 40 किलोग्राम कोयला, 6 कट्टे कच्चा माल व करीब 10 कट्टे अपमिश्रित अवैध पटाखा बारूद के रूप में करीब 11 कुंतल अवैध पटाखा सामग्री को बरामद किया गया |
मौके पर पकड़े गये ताबिश, दानिश,नसीम व नदीम निवासी तिलपनी पर अवैध पटाखा अधि