जूडो की मंडलीय प्रतियोगिता में मेजबान बागपत फिसड्डी, हापुड़, बुलंशहर और मेरठ के खिलाड़ियों का दबदबा

जूडो की मंडलीय प्रतियोगिता में मेजबान बागपत फिसड्डी, हापुड़, बुलंशहर और मेरठ के खिलाड़ियों का दबदबा

मंसूबे मायूसी में बदलते देख, खेल प्रशिक्षकों ने दिया सतत अभ्यास का गुरुमंत्र

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत |मंडलीय जूडो प्रतियोगिता में आयोजक जनपद के खिलाडी नहीं दिखा पाए कमाल | नहीं मिलेगा मौका प्रदेश स्तर पर खेलने का | बागपत के खिलाड़ियों की उम्मीदों पर दूसरे जनपद वाले हावी रहे |हरचंद मल जैन इंटर कॉलेज टीकरी ,द्वारा बाबा शाहमल स्टेडियम बड़ौत में दो दिवसीय जूडो प्रतियोगिता की मेजबानी की गई थथी, जिसमें मेरठ हापुड़ बुलंदशहर गाजियाबाद व बागपत के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया था |

यूं तो गत दिवस प्रतियोगिता का उद्घाटन कॉलेज के प्रधानाचार्य वीरेंद्र वर्मा ,जिला क्रीड़ा सचिव गजेंद्र सिंह यादव व क्रीडाअध्यक्ष विपिन राठी ने अपने खिलाड़ियों के उत्साह पर काफी उम्मीद लगाई थी , किंतु,अंडर-19 बालक वर्ग में हापुड़ जिले का दबदबा रहा, वहीं अंडर-19 बालिका वर्ग में भी हापुड़ की बालिका विजयी रही |

अंडर-17 बालक वर्ग बुलंदशहर तथा  बालिका वर्ग मैं हापुड़ मेरठ बुलंदशहर गाजियाबाद के खिलाड़ी विजय रहे | अंडर 14 बालिका व बालक वर्ग , दोनों में ही हापुड़ के बच्चों का दबदबा रहा , जिससे बागपत के खिलाड़ियों के प्रदेश स्तर पर खेलने के मंसूबे,मायूसी में बदलते देख, खेल प्रशिक्षकों को उन्हें अगले वर्ष की तैयारियों में अभी से अभ्यास करते रहने का गुरुमंत्र देकर हौसला बढाना पडा |


प्रतियोगिता का संचालन जितेंद्र शेरावत वकपिल बालियान ने किया | प्रतियोगिता में आयोजित कराने में खेल शिक्षक कुलदीप सिंह अमित कुमार सुधीर कुमार  शुभम आकाश चौधरी दिनेश जैन विजय कुमार व मेरठ मंडल के सभी जिलों से आए शारीरिक शिक्षकों का योगदान रहा