जिला विधिक प्राधिकरण ने ग्रामीणों को दी निशुल्क कानूनी सहायता और लोक अदालत की जानकारी
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | ग्रामीणों में विधिक साक्षरता , निशुल्क कानूनी सहायता , विधिक परामर्श और लोक अदालत से संबंधित जानकारी देने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने चलाया अभियान |
जनपद न्यायाधीश एवं विधिक प्राधिकरण के अध्यक्ष संजीव पांडेय के निर्देशन में क्षेत्र के ग्राम बिजरौल में प्राधिकरण सचिव भगत सिंह द्वारा शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को बताया गया कि, निशुल्क कानूनी सहायता के लिए पात्र कौन और यह कैसे प्राप्त कर सकते हैं | इस दौरान मध्यस्थता और सुलह केंद्र के बारे में भी जानकारी दी गई |
प्राधिकरण के सचिव भगत सिंह ने इस दौरान बताया कि, पारिवारिक मामले, घरेलू हिंसा , पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना 2014 एवं बैंक ऋण संबंधी वादों के विधिक निस्तारण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका को विस्तार से समझाया |