महात्मा ज्योतिबा राव फूले की पुण्यतिथि पर गोष्ठी का किया आयोजन

महात्मा ज्योतिबा राव फूले की पुण्यतिथि पर गोष्ठी का किया आयोजन

भारत रत्न का सम्मान दिए जाने की मांग उठी

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | नगर के आजाद नगर में आल इंडिया सैनी समाज से संबद्ध कल्याण भारती सेवा संस्थान पर सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा राव फुले की पुण्यतिथि के अवसर पर वैदिक यज्ञ के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए और उनके जीवन चरित्र व सामाजिक कार्यों और आदर्शों पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। 

गोष्ठी में कल्याण भारती सेवा संस्थान के प्रबंध निदेशक व ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के जिला प्रतिनिधि गोपी चन्द सैनी ने महात्मा ज्योतिबा राव फूले के जीवन चरित्र और कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उनके लिए भारत सरकार से भारत रत्न के सम्मान की मांग की और कहा, यह सम्मान भारत के दलितोंं, वंचितों, शोषितों व पिछड़े वर्गों के लिए भी सामाजिक जागरूकता और सम्मान का विषय है। 

मा राजीव कुमार ने अपने विचार रखते हुए कहा कि ,महात्मा ज्योतिबा राव फूले एक महान सामाजिक शिक्षक के रूप में उस कालखण्ड में देवदूत के रूप में अपनी सक्रिय भूमिका और सूझबूझ से अन्य सामाजिक कुरीतियों के निवारण के लिए अग्रणी रहें हैं, जिनके फलस्वरूप आज का शोषित, वंचित, दलित,पिछड़ा वर्ग स्वतंत्र रूप से अपना जीवन यापन करने में सक्षम हुआ है।   


गोष्ठी में उपस्थित अनेक गणमान्यों ने भी अपने अपने विचार रखे।कार्यक्रम में मा राजकुमार रुहेला यज्ञ ब्रह्मा रहे और मा राजीव कुमार और गोपी चन्द सैनी यजमान रहे।मा सहन्सरपाल, मा कवरपाल शर्मा, रामकिशन, राजा धनगड, सुशील कुमार, विनीत कुमार, राजबीर व अन्य सम्मानित साथी मुख्य सहभागी के रूप में उपस्थित रहे।