बालश्रम और भिक्षावृत्ति उन्मूलन के लिए चला अभियान, चार बच्चों को कराया रेस्क्यू

बालश्रम और भिक्षावृत्ति उन्मूलन के लिए चला अभियान, चार बच्चों को कराया रेस्क्यू

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | थाना एएचटीयू , श्रम प्रवर्तन अधिकारी व थाना कोतवाली बागपत पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चलाये गये बाल भिक्षावृत्ति व बालश्रम उन्मूलन अभियान में 04 बाल श्रमिकों का कराया गया रेस्क्यू।

नायब तहसीलदार विवेक मिश्रा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी एसपी गौतम व विनोद कुमार तथा थाना एएचटीयू और कोतवाली थाने की संयुक्त टीम द्वारा बाल भिक्षावृत्ति व बालश्रम उन्मूलन अभियान के अन्तर्गत की जा रही छापेमारी का जैसे ही होटलों, चाय व अन्य प्रतिष्ठानों के मालिकों को पता चला, उन्होंने अपने अल्पवयस्क नौकरों को पहले ही दूर भेज दिया था, फिर भी चार ऐसे बालकों को नौकरी करते पकडा गया, जिनकी उम्र पढने, लिखने और खूलकूद कर आगे बढने की है | 

इस दौरान पकड़े गए चारों बाल श्रमिकों को बाल कल्याण न्यायालय ( सीडब्ल्यूसी) के सम्मुख पेश किया गया तथा जहां उनके परिजनों को सौंपते हुए हिदायत दी गई |