रेड क्रॉस मूवमेन्ट को जन-जन तक पहुंचाएं : राज्यपाल आनंदीबेन
बागपत की बहुआयामी उपलब्धियों से
महामहिम हुई प्रसन्न : अभिमन्यु गुप्ता
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत | लखनऊ में आयोजित इंडियन रेड क्रास सोसाइटी की बैठक में राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने जनपद की प्रगति रिपोर्ट को बड़ी ही तन्मयता से सुना तथा जिला रेड क्रास सोसाइटी की बहुआयामी उपलब्धियों की प्रशंसा की | उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से रेड क्रास सोसाइटी के लिए भवन उपलब्ध कराने के लिए भी उपमुख्यमंत्री के माध्यम से आदेशित करने के लिए कहा गया |जनपद की रिपोर्ट सोसाइटी के सचिव व समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता द्वारा पढी गई थी |
राजभवन में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की साधारण सभा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा कि, रेडक्रास आंदोलन को जन जन तक पहुंचाया जाये | उन्होंने जनहित के कार्यों में समाज का एवं युवा पीढ़ी का सहयोग लेकर आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया |
महामहिम राज्यपाल ने सभी रेड क्रॉस सोसाइटियों के लिए भवन उपलब्ध कराने के लिए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से पत्र लिखकर तुरंत भवन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया | साथ ही ब्लड डोनेशन बस का भी लोकार्पण किया |
कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल सहित उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक संचालक के रूप में उपस्थित रहे | प्रांतीय चेयरमैन संजीव मेहरोत्रा एवं वाइस चेयरमैन अखिलेंद्र शाही ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया | प्रांतीय महामंत्री श्रीमती डॉ हिमा बिंदु नायक ने संचालन किया और 2015 में हुई एजीएम की बैठक की रिपोर्ट प्रस्तुत की ,जिसे पास किया गया |
कार्यक्रम में 2021-22 के सभी जिलों की रिपोर्ट जिलों के महासचिवो ने प्रस्तुत की | बागपत जनपद की रिपोर्ट महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने प्रस्तुत की और बताया कि,बागपत जनपद में 232 आजीवन सदस्य बनाए गए हैं 10 रक्तदान शिविर आयोजित किए गए हैं, जिसमें 1000 से ज्यादा यूनिट रक्त दाताओं ने दान किया है | नेत्र शिविरों के माध्यम से 1226 मोतियाबिंद के ऑपरेशन कराए जा चुके हैं एवं 90 टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार वितरित किया गया, जिसकी राज्यपाल द्वारा भी प्रशंसा की गई |
बैठक में जिला संरक्षक हंसराज गुप्ता एवं जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता बागपत, गाजियाबाद से चेयरमैन सुभाष गुप्ता महासचिव डॉ अनिल गर्ग उपाध्यक्ष किरण गर्ग ने भाग लिया | इस अवसर पर सभी 200 से ज्यादा सदस्यों को उपहार भेंट किए गए एवं अन्नपूर्णा हॉल में सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया |