शिवमंदिर के पास मांस व मुर्गे की दुकानें ,डीएम से शिकायत के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी की जांच व बंद कराया

शिवमंदिर के पास मांस व मुर्गे की दुकानें ,डीएम से शिकायत के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी की जांच व बंद कराया

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली। पिचौकरा गांव में शिव मंदिर के पास मुर्गे का मीट बेचने की तीन दुकान खुले होने की शिकायत पर शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मौके पर जाकर जांच की। इस दौरान दुकानों को बंद भी कराया गया। 

पिचौकरा गांव निवासी सुनील वर्मा व कई अन्य ग्रामीणों ने डीएम राजकमल यादव से शिव मंदिर के पास मुर्गे व मीट की दुकानें खुलने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश चंद, पिचौकरा गांव में पहुंचे तथा वहां मंदिर से मीट की दुकानों की दूरी सहित कई अन्य बिंदुओं पर जांच की। 

इस दौरान उन्होंने शिकायतकर्ता व गणमान्य ग्रामीणों को भी मौके पर बुलाकर वार्ता की। फिलहाल उन्होंने दुकानदारों से दुकान बंद रखने के निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय पुलिसकर्मी व गणमान्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।