फिल्म अधकटा रूख की शूटिंग के लिए गुरुकुल विद्यपीठ में हुआ वंदना वाजपेयी के अंतिम गीत का फिल्मांकन
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
खेकड़ा। गायिका वंदना वाजपेयी के स्वरों में गाए हुए अंतिम गीत का फिल्मांकन खेकड़ा के गुरुकुल विद्यापीठ में हुआ। उल्लेखनीय है कि वंदना वाजपेयी की महामारी के चलते पिछले दिनों मृत्यु हो गई थी।इस गीत की शूटिंग फिल्म ,अधकटा रूख ,के लिए की गई |
हम बालकों की ओर भी भगवान तेरा ध्यान हो...यह पारंपरिक स्कूली प्रार्थना वंदना वाजपेयी ने अपने जीवनकाल में पूरे मनोयोग से गाई थी, अंतिम प्रार्थना थी। इस गीत को विद्यालयों के हजारों बच्चों, गुरुकुल विद्यापीठ के सभी अध्यापक संग फिल्माया गया। इतना ही नहीं फिल्म में कालेज संस्थापक मुकेश गुप्ता ने भी एक शानदार किरदार निभाया।
इस अवसर पर संस्था की ओर से महेश शर्मा, वाइस प्रिंसिपल राखी झा ने भरपूर सहयोग दिया।फिल्म में वीरांगना सौम्या आर्य की भूमिका अभिनेत्री पीहू पाल निभा रही है, जबकि नायक की भूमिका में मनीष अग्रवाल हैं। अन्य महत्वपूर्ण कलाकारों में लीलू प्रधान कैडवा, पूनम चौधरी, मनीष अग्रवाल, सुशांत वर्मा, मधु झा, शताक्षी राजपूत, अजय कुबेर, मनोज जैन, रामकुमार आर्य, शिवम सिंह, नीलम, रिंकु, अंकुर, पुनीत शर्मा, हरीश, सौरभ, कैमरामैन कन्हैया राजपूत, फिल्म में मेकअप आर्टिस्ट मोनिका, किरण, रिंकु रंगीला इत्यादि हैं।
अनुभवी साहित्यकार और फिल्म पद्मावत से सुनहरी पर्दे पर चर्चा में आए वरिष्ठ पत्रकार तेजपाल सिंह धामा ने बताया कि,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम लिए फिल्म अधकटा रूख को 26 जनवरी 2023 को रिलीज किए जाने के उद्देश्य से संवाद लेखक, कलाकारों सहित कैमरामैन, निर्माता, निर्देशक आदि पूरी टीम सक्रिय हो गई है |