जलभराव, दुर्गंध और आवागमन की दिक्कत भारी, टीकरी के लोगों की समझो लाचारी
किया प्रदर्शन, चाहा समाधान
संवाददाता राहुल राणा
दोघट। कस्बा टीकरी में वीरपाल पुत्र दिलावर वाली गली में पिछले कई सालों से जलभराव की समस्या, निदान न होने पर नागरिकों ने किया प्रदर्शन ।
बताया कि तालाब का पानी नाले से होकर आगे जाता है, लेकिन नाला बंद होने से यह पानी उनकी गली में भरा रहता है। जिस कारण गली मुहल्ले के लोगों को दुर्गंध, मच्छर और आवागमन की समस्या से हर मौसम में जूझना पडता है |
बताया कि, टीकरी टाऊन निवासी कृष्णपाल, वेदपाल, जयपाल, सुंदर, लालू, सुभाष, देवेंद्र, मनोज,, वीरपालज़ सोमपाल, धर्मवीर, धारा, राजवीर आदि के परिवारों को आने जाने में भारी परेशानी होती है। परेशान मोहल्ला वासियों ने नगर पंचायत टीकरी के खिलाफ प्रदर्शन कर हंगामा किया। उनका कहना है कि, इस समस्या का कोई समाधान कराया जाए।