मंच पर पुरस्कार और सम्मान मिलने से बच्चों में बढती है लगन और आत्मविश्वास : चौरासी चौधरी

मंच पर पुरस्कार और सम्मान मिलने से बच्चों में बढती है लगन और आत्मविश्वास : चौरासी चौधरी

डिवाइन ग्लोबल में वार्षिक गतिविधियों में होनहार पुरस्कृत

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बड़ौत | छपरौली रोड स्थित डिवाइन ग्लोबल एकेडमी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता व अन्य गतिविधियों के विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर गौरवान्वित किया गया |

पुरस्कार वितरण समारोह का प्रारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी एड दीपक शर्मा व प्रधानाचार्य डा केके त्यागी ने दीप प्रज्ज्वलन करते हुए किया।इस दौरान वर्ष भर में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों, वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले व डायरी लेखन में उल्लेखनीय प्रगति करने वाले छात्रों को ट्रॉफी और मैडल्स देकर सम्मानित किया गया। 

छात्रों को सम्मानित करते हुए एड दीपक शर्मा ने कहा कि, मंच पर सम्मानित होने वाला छात्र बहुमुखी प्रतिभा का धनी होता है। पढ़ाई के साथ साथ छात्रों को अन्य प्रतियोगिताओ में भी भाग लेना चाहिए, जिससे उनका मानसिक और शारीरिक विकास हो सके।समारोह में 84 चौधरी ब्राह्मण समाज पं सुभाष शर्मा ने बच्चो को पुरस्कृत करते हुए कहा कि ,बच्चों को मंच पर पुरुस्कृत करने के लिए संस्था में इस प्रकार के कार्यक्रमो के आयोजन से छात्रों में उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ता है। 


प्रधानाचार्य डा केके त्यागी ने समारोह में आए अतिथियों का सम्मान करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन विनय पंवार आर्य ने किया।एड राधेश्याम शर्मा, रवि शास्त्री, रामनरेश त्यागी, महेश पंवार, कुशलपाल सिंह, प्रदीप त्यागी अमित जांगिड़, हरेंद्र तोमर, राजकुमार शर्मा आदि भी समारोह में विशेष रूप से मौजूद रहे