मालीवुड में धमाल मचाने वाली रिमसा अल्वी का बॉलीवुड फिल्मों तक पहुँचना जीवन का लक्ष्य
नगर के गेटवे इंटरनेशनल की छात्रा है रिमसा
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।जनपद की नवोदित कलाकार रिमसा अल्वी का एक्टिंग में धमाल देखकर जहां दर्शकों ने खूब सराहा वहीं कहानीकार से लेकर निर्माता, निर्देशकों के द्वारा प्रस्तावों की भी झड़ी लगने लगी है |
रिमसा अल्वी पढ़ाई के साथ-साथ डांसिंग, मॉडलिंग व एक्टिंग में काफी शौक रखती हैं। उनकी पहली मूवी, खानदानी बहू आई थी ,जो अभी तक वन मिलियन वन लाख पार कर चुकी है। इसके अलावा दो बड़ी मूवी तकदीर व बटवारा भी काफी हिट हुई हैं और दर्शकों ने इन फिल्मों को भी काफी पसंद किया है। देहाती आशिकी के चोचले, गोगो की गर्लफ्रेंड जैसी उनकी कई कॉमेडी वीडियो हैं, जो दर्शको को हंसाते हुए लोटपोट कर देती हैं।
उन्होंने वैभव सर और शुभम सर के निर्देशन में डांसिंग के गुर सीखे हैं, जिसके चलते मॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संतराम बंजारा के साथ एक नई मूवी आने वाली है, जिसमें उन्होंने बन्नो का गाना गया है। जल्द ही फिल्म का टाइटल भी दे दिया जाएगा।
मॉलीवुड फिल्मों में कदम रखे हुए उन्हें अभी केवल पांच महीने हुए हैं, लेकिन पांच महीने के अंतराल में इतनी सारी मूवी में काम मिलना, यह उनकी कामयाबी को बयां करता है। गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में इंटरमीडिएट की छात्रा रिमसा अल्वी ने कई डांस शो किए हैं। बागपत में हुए बिग टैलेंट कॉम्पिटिशन में भी उन्होंने डांसिंग व मॉडलिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। साउथ की एक मूवी में उन्हें आइटम सॉन्ग मिला है, जिसकी शूटिंग के लिए वह जल्द ही चेन्नई जाएगी। फिलहाल वह एक डांस शो में भाग लेने के लिए मुंबई जा रही है। रिमसा अल्वी का कहना है कि ,बॉलीवुड फिल्मों तक पहुंचना उनके जीवन का लक्ष्य है, जिसके लिए वह दिन- रात मेहनत कर रही है।