भावी संतानों के संस्कारवान होने के लिए गायत्री परिवार ने कराया सामूहिक पुंसवन संस्कार

भावी संतानों के संस्कारवान होने के लिए गायत्री परिवार ने कराया सामूहिक पुंसवन संस्कार

पंच कुंडीय गायत्री यज्ञ में कोई एक बुराई छोडने का लिया संकल्प

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | ग्राम सिसाना में पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ शांतिकुंज हरिद्वार व गायत्री परिवार बागपत के तत्वाधान में हुआ संपन्न | अपने भीतर से बुराइयों को दूर करने का लिया गया संकल्प | इस दौरान संस्कारवान संतान बने, इस अभियान के तहत कराया गया पुंसवन संस्कार | क्षेत्र के युवा दंपतियों ने दिखाई रुचि |

 श्रीकृष्ण चौहान फार्म हाउस पर आयोजित पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया तथा गाँव, क्षेत्र और राष्ट्र के कल्याण के लिए आहुतियां दी | इस अवसर पर जन्मदिन मनाए गए व गर्भवती महिलाओं का पुंसवन संस्कार भी सम्पन्न कराया गया, जिसमें परिवार के सदस्यों ने गहरी रुचि दिखाई।

यज्ञ व पुंसवन संस्कार में गायत्री परिवार के जिला समन्वयक कंवरपाल सिंह, उदय सिंह चौहान, दुर्योधन चौहान, प्रेमपाल चौहान, रणधीर सिंह, वेदप्रकाश, सोहनपाल, संदीप चौहान सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। यज्ञ में समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का संकल्प दिलाया गया।